शहीदी यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत, जगह-जगह लगाये लंगर
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहीदी यात्रा का शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शहरभर में विभिन्न स्थानों पर संगत ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।...
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहीदी यात्रा का शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शहरभर में विभिन्न स्थानों पर संगत ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा को डीएलएफ फेज-1 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से विधिवत रवाना किया। सिख संगत ने रास्तेभर में श्रद्धा के साथ यात्रा का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी यात्रा के गुरुग्राम आगमन पर उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धापूर्ण स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यात्रा के निर्धारित रूट में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने लंगर लगा कर प्रसाद भी वितरित किया। शनिवार को शहीदी यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से साउथ सिटी-1 के लिए प्रस्थान कर सेक्टर-39 से होती हुई सेक्टर-46 पहुंची, जहां इसका रात्रि विश्राम निर्धारित है। 16 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे यह यात्रा रेवाड़ी जिले के लिए आगे बढ़ेगी।

