मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश सेवा के दौरान शहीद सिंधु हमेशा यादों में रहेंगे : अरविंद शर्मा

प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 9 जुलाई को चुरू में हुए हादसे में शहीद हुए स्कवाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु के आवास पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिजनों से मुलाकात...
रोहतक में बृहस्पतिवार को शहीद लोकेंद्र सिंधु के देव कालोनी स्थित आवास पर परिजनों को सांत्वना देते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 9 जुलाई को चुरू में हुए हादसे में शहीद हुए स्कवाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु के आवास पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि संधु हमेशा यादों में रहेंगे।

वीरवार को बाद दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे तथा बीते दिनों शहीद हुए देव कालोनी निवासी लोकेंद्र सिंह सिंधु के आवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिजनों से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोकेंद्र सिंह सिंधु वायुसेना के एक बेहतरीन अधिकारी थे। उनके असामयिक तरीके से शहीद होने से न केवल वायुसेना, परिवार, अपितु पूरे देश को बडा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जांबाज अधिकारी के जाने के इस पहाड़ जैसे दुख को झेल रहे परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।

Advertisement

Advertisement