शहीद मदनलाल ढींगड़ा की शहादत को किया याद
पंजाबी कल्याण मंच हरियाणा, हिसार द्वारा रविवार सुबह शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक में अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया। मेयर प्रवीन पोपली, राजकुमार ऐलावादी व दयानंद भ्याणा मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर अनेक महानुभावों ने मंच को अपनी ओर से आर्थिक मदद प्रदान की। इनमें मेयर प्रवीन पोपली, दयानंद भ्याणा, ओमप्रकाश ऐलावादी व मंच के प्रधान इंद्र शर्मा शामिल हैं। इनके अलावा अशोक ढींगड़ा, हंसराज नारंग, सुभाष कुकड़ेजा, मंगतराम मक्कड़, राजेश असीजा, संतलाल मेहता आदि ने भी आर्थिक मदद की घोषणा की। मंच के प्रेस सचिव मदनलाल पपनेजा ने बताया कि मंच प्रधान इंद्र शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की नई प्रतिमा लगाने का कार्य अगले दो माह में कर दिया जाएगा तथा मंच इसी तरह शहीदी दिवस व जयंती दिवस हर वर्ष की भांति समय पर मनाता रहेगा व सामाजिक कार्य करता रहेगा।
इंडिया गठबंधन के सहयोगी संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
भिवानी (हप्र) : शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 116वें शहादत दिवस के मौके पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व जनसंंघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को स्थानीय नेहरू पार्क के सामने स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान प्रदीप गुलिया, माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि ऐसे महान पुरुष को याद करके तथा उनके सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा लेकर आज भारत में जनता के सामने जो चुनौतियां है, उनका हम संगठित होकर मुकाबला कर सकते हैं। इस मौके पर कांग्रेस के कमल सिंह प्रधान, धीरज सिंह, समीर खटीक व सेवा दल के कामरेड रवि खन्ना, बिजेंद्र सिवाच व माकपा के सज्जन कुमार सिंगला, कामरेड अनलि कुमार व नरेश शर्मा ने भी संबोधित किया।