Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद दिनेश शर्मा

कर चले हम फिदा, जाने तन साथियों-अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में शहीद दिनेश शर्मा के पार्थिव शरीर व पुष्प अर्पित करते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर।-हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/ बलराम बंसल/ हप्र/ निस

पलवल, 8 मई

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को भारत माता की अस्मिता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान लांस नायक दिनेश शर्मा का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को पलवल के गांव नंगला मोहदनपुर-गुलाबाद में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद श्री दिनेश कुमार शर्मा को आखिरी सलामी दी। शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को उनके पिता दयाचंद ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे क्षेत्र ने दिनेश शर्मा तेरा नाम रहेगा, दिनेश शर्मा अमर रहे, भारत माता, वंदे मातरम, की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। रास्ते में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए। शहीद दिनेश कुमार शर्मा के माता-पिता, भाईयों, पत्नी सहित बेटा-बेटी ने नम आंखों से भारत माता के वीर सपूत को विदाई दी।

ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, विधायक हरेन्द्र रामरतन, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्र पाल राणा, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष सविता चौधरी सहित, नंगला मोहदनपुर-गुलाबाद गांव के सरपंच भूपराम पाठक सहित विभिन्न पार्टियों के नेता भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। इसके अलावा पलवल के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरूण सिंगला व पलवल की एसडीएम ज्योति भी प्रशासन की ओर से मौजूद रहे।

इससे पूर्व शहीद दिनेश शर्मा का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में पलवल के केएमपी-केजीपी चौक पर लाया गया, यहां से शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर एक लंबे जुलूस के साथ उसके पैत्रिक गांव नंगला मोहदनपुर-गुलाबाद लाया गया। शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है कि बेटा देश के काम आया। शहीद की मां मीरा देवी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा लगाते हुए कहा कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान बृहस्पतिवार को जैसे ही लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को गांव नगला मोहम्मदपुर में लेकर पहुंचे तो लोग अपने सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।

क्या कहते हैं पिता

शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांस नायक के पद पर प्रमोशन हुई थी। दिनेश के पिता कहते हैं- मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में है। वहीं दूसरे बेटे की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।

दिनेश शर्मा अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं।

कृष्णपाल गुर्जर ने दी परिवार को सांत्वना

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढियां शहीद दिनेश कुमार शर्मा के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।

मंत्रियों ने भी दी श्रद्धांजलि

विपुल गोयल , राजेश नागर भी पहुंचे

हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के शौर्य एवं पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा के बलिदान का संपूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

बता दें कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा का जन्म 30 जनवरी 1993 को जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर में पिता दयाचंद और माता मीरा के घर हुआ था। शर्मा ने 15 सितंबर 2014 को आर्मी की 5 एफडी रेजीमेंट में ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनका विवाह सीमा के साथ हुआ था। शहीद अपने पीछे एक पुत्र दर्शन कुमार और एक पुत्री काव्या को छोड़ गए हैं।

Advertisement
×