पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर मनाई शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती
पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी सहित कार्यकर्ताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कर्मवीर राठी ने कहा कि आजादी के नायक महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद सदैव भारत वासियों के दिल में बसे रहेंगे। रमेश राठी ने नमन करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद का सदा कहना था कि मैं आजाद हूं ओर आजाद ही रहूंगा और इसी कथन पर अमल करते हुए वे अंग्रेजी हकूमत की सेना के हाथों गिरफ्तार होने की बजाय देश के लिए शहीद हो गए थे। रमेश राठी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत चंद्रशेखर आजाद के नाम से कांपती थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भारत को आजाद करने के लिए मरते दम तक अंग्रेजी हुकूमत के साथ लड़ाई लड़ी और देश के लिए कुर्बान हो गए। पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, विनोद, मनमोहित गुप्ता, जोंटी, आकाश, वेद, महेंद्र राठी, जगबीर रुहिल ने भी पुष्प अर्पित कर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।