मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्साह से मनाई शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती बुधवार को आजाद चौक परिसर में उत्साहपूर्वक से मनाई गई। आजाद चौक युवा संगठन ने इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा...
Advertisement

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती बुधवार को आजाद चौक परिसर में उत्साहपूर्वक से मनाई गई। आजाद चौक युवा संगठन ने इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद संगठन के प्रधान लोकेश निर्मल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारत मां के ऐसे वीर सपूत थे, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर संस्था के संरक्षक विजय जिंदल ने कहा कि हमें अपने वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे योद्धाओं ने हमें आजादी दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव भगत सिंह सैनी, राकेश गर्ग, हर्ष सैनी, बालकिशन सैनी, यादराम सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments