Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद अग्निवीर नवीन जाखड़ की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

झज्जर, 25 अप्रैल (हप्र) जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद अग्निवीर नवीन जाखड़ की शुक्रवार शाम को उनके पैतृक गांव साल्हावास में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 25 अप्रैल (हप्र)

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद अग्निवीर नवीन जाखड़ की शुक्रवार शाम को उनके पैतृक गांव साल्हावास में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

शहीद नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को उसके भाई लोकेश जाखड़ ने मुखाग्नि दी। लोकेश व नवीन जाखड़ दिसंबर 2023 में एक साथ ही अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए थे। शुक्रवार की सायं सेना के जवान नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को जैसे ही साल्हावास गांव लेकर पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।

गौरतलब है कि गांव साल्हावास निवासी नवीन जाखड़ डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती हुए थे,वतर्मान में कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। शुक्रवार की सायं बलिदानी नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ गांव साल्हावास लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नवीन जाखड़ एक साहसी अग्निवीर थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारा देश ऐसे बहादुर और वीर जवानों की वजह से ही आजाद और उनके चलते हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने दिवंगत नवीन जाखड़ के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Advertisement
×