विवाहिता की हत्या कर शव गड्डे में दफनाया
फरीदाबाद, 20 जून (हप्र)
पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोशन नगर की गली नंबर एक में शुक्रवार सुबह दिलदहला देने वाला मामला प्रकाश में आया। यहां एक परिवार ने मिलकर दो माह पहले अपनी बहू की हत्या कर दी। घर के सामने गली में अर्थमूवर से 10 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया और इसके अंदर शव को दफना दिया। घटना को अंजाम 23 अप्रैल को दिया गया था लेकिन तब परिवार ने विवाहिता के गुमशुदा होने की शिकायत पल्ला थाने में दर्ज करा दी थी। विवाहिता के मायके वाले लगातार शक जाहिर करते रहे। गड्ढे को लेकर भी सवाल खड़े किए लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की निगरानी में गड्ढे को खुदवाकर शव बाहर निकाला। मृतका के ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मूलरूप से पीते का नंगला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले भूप सिंह परिवार सहित रोशन नगर की गली नंबर एक में कई साल से रह रहे हैं। वह नवीन नगर में ही कपड़े की वर्कशॉप चलाते हैं। अरुण भी इनके साथ रहता है। परिवार में इनके एक बेटा अरुण सिंह, पत्नी सोनिया व बेटी काजल है। अरुण सिंह की शादी दो साल पहले मोहल्ला खेड़ा शिकोहाबाद फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाले हाकिम की बेटी तन्नु कुमार से हुई थी। हाकिम ने बताया कि बेटी को उसके ससुराल वाले खूब परेशान करते थे और दहेज लाने की मांग की जाती थी। उसे फोन पर बात नहीं करने देते थे। जबकि बेटी को बात-बात पर टॉर्चर किया जाता था। इस कारण बेटी करीब सालभर अपने मायके में रही थी। बाद में पंचायत हुई तो बेटी को भेज दिया गया। दामाद अरुण सिंह व उसके पिता ने 23 अप्रैल की शाम को अर्थमूवर मंगाई। घर के सामने गली में करीब 10 फुट गहरा सोख्ता गड्ढा खुदवाया। अगले दिन जब गड्ढा चिनाई के लिए मिस्त्री आया तो मौके पर गड्ढा मिट्टी से भरा हुआ था।