ज़हर से विवाहिता की मौत, पति सहित चार पर केस दर्ज
पुरानी सब्जी मंडी थाना के अंतर्गत एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...
Advertisement 
पुरानी सब्जी मंडी थाना के अंतर्गत एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार सेक्टर एक निवासी गायत्री ने बताया कि उसकी बहन की शादी चमारिया रोड निवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों की मांग भी पूरी की, लेकिन उनकी दहेज के प्रति मांग बढ़ती गई। इसी से परेशान होकर ससुराल वालों ने उसकी बहन को बीती रात जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
Advertisement
पुलिस ने इस संबंध में पति, देवर, सास व देवरानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement 
Advertisement 
× 

