सड़क हादसे में विवाहिता की मौत, जेठ और बेटा गंभीर
गांव बिरधाना के पास बुधवार को हसड़क हादसे में विवाहिता नीलम की मौत हो गई। हादसे में नीलम का तीन वर्षीय बेटा और उसका जेठ प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। नीलम गांव कडोधा की रहने वाली थी और अपने मायके गांव बिरधाना जा रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार, नीलम अपने जेठ प्रदीप के साथ बाइक पर सवार होकर मायके जा रही थी। बताया गया है कि इसी दौरान बिरधाना गांव के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप और बच्चा सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने मृतका नीलम के शव का झज्जर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया।
