ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विवाहिता ने लगाई फांसी, ससुरालियों पर आरोप

किशनगढ़ गांव की घटना, चार साल पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच जारी
Advertisement

रोहतक, 6 जुलाई (निस)

महम थाना क्षेत्र के गांव किशनगढ़ में रविवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा पत्नी अनिल के रूप में हुई है, जिसकी चार साल पहले शादी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पूजा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दी। घटना का पता तब चला जब परिजन कमरे में पहुंचे और पूजा को फंदे से लटका देखा। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर पूजा की हत्या कर शव को फांसी से लटकाया है।

मृतका की मां पूनम ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले पूजा को कम दहेज लाने पर तंग करते थे और कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर पूजा के पति, सास और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस हर पहलु से पूछताछ कर रही है।

 

Advertisement