समारोह में 14 नेत्रहीन कन्याओं का विवाह संपन्न
15वीं पुण्य तिथि पर पद्मश्री सेठ किशनदास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय, गोकर्ण, हनुमान मंदिर, में बुधवार को नेत्रहीन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 14 नेत्रहीन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया। पदम श्री सेठ किशन दास को श्रद्धांजलि स्वरूप पूर्व मेयर मनमोहन गोयल द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सैनिकों के लिए लगाए शिविर में 185 यूनिट रक्त दान किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बड़ौली ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की और कहा कि नेत्रहीन व गरीब कन्याओं का विवाह कराना बड़ा ही पुण्य और महान कार्य है। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने कहा पदमश्री सेठ श्री किशन दास का संपूर्ण जीवन आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बीता। गोयल ने कहा कि आमजन की सहायता के लिए नेत्र जांच एवं मैमोग्राफी कैंप कुमाऊं धर्मशाला एकता कॉलोनी में आयोजित किया गया, जिसमें 235 लोगों की आंखों की जांच की गई और 144 लोगों को निशुल्क चश्मे दिए गए। मैमोग्राफी कैंप में 27 महिलाओं की कैंसर जांच की गई।
