Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अग्रोहा धाम में होगी जरूरतमंद परिवारों के युगलों की शादी

हिसार, 10 जुलाई (हप्र) अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अग्रोहा धाम के सौंदर्यकरण पर विचार किया। इस अवसर पर बजरंग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 10 जुलाई (हप्र)

अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अग्रोहा धाम के सौंदर्यकरण पर विचार किया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर विशाल वार्षिक मेला 7 अक्तूबर को होगा, जिसमें देशभर से भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे।

Advertisement

अग्रोहा धाम मेले पर 6 और 7 अक्तूबर को ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड फेयर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए ठहरने, खाने व गाड़ियों की व्यवस्था समाज द्वारा निशुल्क की जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शादी के लिए धाम में बैंक्वेट हॉल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कन्या को डेढ़ लाख रुपये का घरेलू समान, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, गहने आदि समान दिया जाता है। धाम में ठहरने के लिए 280 कमरें बने हुए है। एक ही स्थान पर युवक-युवतियों के परिवार ठहर कर अपने बच्चों की शादी अच्छे ढंग कर सकते है और यह सुविधा भी समाज के जरूरतमंद परिवारों के लिए निशुल्क रहेगी।

Advertisement
×