मार्केट कमेटियां कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ : देवेंद्र अत्री
अलेवा मार्केट कमेटी परिसर में बुधवार को मार्केट कमेटी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। अलेवा मार्केट कमेटी चेयरमैन रामपाल खांडा तथा वाइस चेयरमैन शमशेर सैनी ने शपथ लेने के बाद अपना कार्यभार संभाला। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अलेवा मंडल प्रधान दीपक नबंरदार ने की। विधायक देवेंद्र अत्री ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी। विधायक ने कहा कि मार्केट कमेटियां प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
उन्होंने किसानों और आढ़तियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार मंडियों को आधुनिक, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत मंडियों में सड़क निर्माण, मजबूत शेड, पीने के पानी की उपलब्धता, पर्याप्त पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और नई तकनीक आधारित सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
नवनियुक्त चेयरमैन रामपाल खांडा और उप चेयरमैन शमशेर सैनी ने कहा कि वे जिम्मेदारी को ईमानदारी, लगन और मेहनत के साथ निभाएंगे।
