मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईसीएआई की 77वीं एनिवर्सरी पर मैराथन का आयोजन

900 से अधिक सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
Advertisement

फरीदाबाद, 29 जून (हप्र)

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने 77 एनिवर्सरी ऑफ आईसीएआई के अवसर पर आज मैराथन का आयोजन किया जिसमें 900 से अधिक सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

मैराथन सेक्टर-20 आईसीएआई भवन से अजरौंदा नीलम चौक तक गई और फिर वहीं से वापस आई। शाखा के चेयरमैन सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों ने मैराथन में भाग लेने आए मेम्बर्स एवं स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर उनका सम्मान किया।

इसके बाद नि:शुल्क शारीरिक जांच कैंप का शुभारंभ भी किया। शाखा के चेयरमैन सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया।

मंच का संचालन सीए मोहित अग्रवाल सचिव फरीदाबाद ब्रांच ने किया। नि:शुल्क शारीरिक जांच कैंप का आयोजन बत्रा हॉस्पिटल द्वारा किया गया।

अंत में सीए संदीप शर्मा वाइस चेयरमैन फरीदाबाद ब्रांच ने धन्यवाद के शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए गुलशन मिश्रा कोषाध्यक्ष, सीए प्रियंका जैन एनआईसीआईएसए चेयरपर्सन, सीए विनायक गर्ग, सीए पंकज बिंदल, सीए कनिका गुप्ता (एग्जीक्यूटिव मेंबर्स, फरीदाबाद ब्रांच) सीए राम लाल बोरार, सीनियर मेंबर फरीदाबाद ब्रांच, सीए दीपक गर्ग, सीए देवेंदर गौर, सीए जितेंदर वधवा, सीए नीरज मित्तल, सीए हरजीत सिंह पूरी, सीए डॉली दीप पंड्या, सीए अमित भाटिया एवं सीए हर्षित बंसल उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments