मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सहित कई दल घुसपैठियों के वोट से जीतना चाहते हैं चुनाव : धनखड़

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाले जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओपी धनखड़ ने कहा कि देश में कांग्रेस सहित कई पार्टियां घुसपैठियों के वोटों पर...
झज्जर में सोमवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि व अन्य। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाले जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओपी धनखड़ ने कहा कि देश में कांग्रेस सहित कई पार्टियां घुसपैठियों के वोटों पर चुनाव जीतना चाहती हैं। अब जब उनकी जांच होने लगी है तो वे बौखलाई हुई हैं। ओपी धनखड़ भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के लोग भारत की डेमोग्राफी को चेंज कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। अब जब बाहरी घुसपैठियोें की जांच होने लगी है तो यही लोग अब चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा राहुल गांधी की बजाय चुनाव आयोग को शपथ पत्र दिए जाने की मांग करने को एक तरह से हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह क्यों भूल जाती है कि जब देश में गांधी परिवार को एक छत्र राज था तो इसी चुनाव आयोग को कांग्रेस पार्टी ने कठपुतली बनाकर रख दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस ने पूरे देश में चुनाव को कई सप्ताह के लिए स्थगित करा दिया था।

Advertisement

जबकि चुनाव उस क्षेत्र का स्थगित होना चाहिए था जहां से राजीव गांधी चुनाव लड़ रहे थे। एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए फाइनल किए जाने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि उनके पास अच्छा अनुभव है। इससे पहले बैठक में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत किया।

Advertisement