मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हुये कई मुकाबले

बास्केटबाल में फरीदाबाद, पानीपत अगले दौर में
Advertisement

भीम स्टेडियम में चल रही 58 वीं राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग में बास्केटबाल मुकाबले में फरीदाबाद ने कुरुक्षेत्र को 57-52 अंकों से हराया और प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अंडर-14 आयुवर्ग में पानीपत ने कैथल को एकतरफा हराते हुए अगले चरण में अपनी जगह पक्की की है। पानीपत ने कैथल को 32-15 अंकों के अंतर से हराया।

प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग में बॉस्केटबाल मैच में जींद व सिरसा के बीच खेला गया। सिरसा ने जींद को 48-34 अंकों के अंतर से हराया। इसी तरह राई व पलवल के बीच मैच खेला गया। जिसमें राई की टीम ने 35 तथा पलवल की टीम 12 अंक जुटा पाई, जिसके चलते राई की टीम को विजयी घेाषित किया गया। रेवाड़ी व महेंद्रगढ के बीच मैच शुरू हुआ। जिसमें महेद्रगढ ने 31 तथा रेवाड़ी ने 17 अंक बनाए। इसी तरह सोनीपत व चरखी दादरी के बीच हुए मुकाबले में सोनीपत की टीम ने 57 तथा दादरी की टीम ने 24 अंक बनाए तथा झज्जर की टीम ने 38 तथा यमुनानगर की टीम ने 21 अंक बनाए। जिसमें झज्जर की टीम को विजयी घोषित किया गया। अंडर-14 आयुवर्ग की बास्टकेटबाल स्पर्धा में पानीपत व कैथल के बीच मैच खेला गया। जिसमें पानीपत की टीम ने 32 तथा कैथल की टीम ने 15 अंक बनाए।

Advertisement

रोहतक व पंचकूला के बीच खेले गए मैच में रोहतक ने 38 तथा पंचकूला ने 18 अंक ,हिसार व राई के बीच हुए मैच में हिसार व राई का अंकों का स्कोर 31-17 रहा। जिसके चलते हिसार को विजयी घोषित किया गया। रेवाड़ी व पलवल के बीच खेले गए मैच में रेवाड़ी ने पलवल को 18 अंकों के अंतर से हराकर अगले चरण में अपनी जगह पक्की की। कुरुक्षेत्र ने भिवानी को 17 अंकों के अंतर से हराया। गुरुग्राम व जींद के बीच हुए मुकाबले में गुरुग्राम ने जींद को 35-31 अंकों के अंतर से हराया।

लंबी कूद में राहुल सोनीपत पहले, ऊंची कूद में दिव्यांश जींद पहले स्थान पर रहे।

जींद के धावकों ने मचाया धमाल : प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में जींद के धावकों ने धमाल मचाया और तीन स्पर्धा में अव्वल रहे, जबकि भिवानी व पानीपत के धावकों ने दो दो स्पर्धाएं जीती और दोनों जिलों के धावकों का स्कोर बराबरी पर रहा।

वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता के अंडर-19 आयुवर्ग की दौ सौ मीटर दौड़ में जींद के दीपक कुमार पहले स्थान पर रहे। इसी तरह 400 मीटर की बाधा दौड़ में फतेहाबाद के शुभम, 800 मीटर की बाधा दौड़ में सारांश रोहतक तथा सौ मीटर की दौड में जींद के अमन कुमार पहले स्थान पर रहे। इसी आयुवर्ग के पोल वाल्ट में शिवम दादरी पहले स्थान पर रहे।

Advertisement
Show comments