Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Manu Bhakar's relatives' accident issue : मनु भाकर के मामा-नानी की हत्या की आशंका, एक आरोपी काबू

 मामले को लेकर शूटर ने एसपी अर्श वर्मा को किया फोन, मां सुमेधा भाकर भी भतीजे के साथ मीडिया के सामने आई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में बुधवार को मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर अपनी मां और भाई की हत्या की आशंका को लेकर मीडिया से बात करते हुए।-हप्र
Advertisement
चरखी दादरी में बुधवार को मनु भाकर की नानी व मामा की मौत के मामले में कार चालक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में ले जाती पुलिस। -हप्र

चरखी दादरी, 22 जनवरी (हप्र) : दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर की नानी व मामा की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मनु भाकर ने जहां एसपी से फोन पर मामले को लेकर बात की है, वहीं मनु की माता सुमेधा भाकर ने अपने भतीजे के साथ एसपी से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसपी द्वारा एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए कार चालक की पहचान कर उसे काबू कर लिया है। उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रविवार 19 जनवरी को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसे में स्कूटी सवार मुन भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी। वहीं सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके बाद से परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। मनु भाकर की मां सुबेधा भाकर अपनी मां सावित्री देवी व भाई युद्धवीर की मौत के बाद से अपने मायका गांव कलाली में है और परिवार को संभाल रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी की वीडियो सामने आने पर हत्या की आशंका दिखाई दे रही है। इस मामले में मनु ने एसपी से फोनी पर बात की है। वहीं मैने अपने भतीजा के साथ एसपी से मिलकर सीसीटीवी के साथ ठोस कार्रवाई की मांग की है। मृतक युद्धवीर के बेटे व शिकायतकर्ता सतपाल ने बताया कि कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी है। इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। जो सीसीटीवी वीडियो देखे हैं, उनमें हत्या के संकेत मिल रहे हैं। डीएसपी हैडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर कार चालक की पहचान हुई है। एसपी द्वारा एसआईटी गठित कर जहां एएसपी दिव्यांशु सिंगला को जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं पुलिस ने कार चालक गांव पिचौपा कलां निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
×