बावल की मानसी का नवोदय विद्यालय में चयन
रेवाड़ी (हप्र) जवाहर नवोदय विद्यालय नैहचाणा की प्रवेश परीक्षा में 6500 छात्राओं में से राजकीय मिडिल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बावल की 60 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें एक छात्रा मानसी गुप्ता परीक्षा में उत्तीर्ण रही। मानसी पांचवी कक्षा तक अपने...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
जवाहर नवोदय विद्यालय नैहचाणा की प्रवेश परीक्षा में 6500 छात्राओं में से राजकीय मिडिल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बावल की 60 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें एक छात्रा मानसी गुप्ता परीक्षा में उत्तीर्ण रही। मानसी पांचवी कक्षा तक अपने स्कूल में टॉपर रही। शनिवार को जवाहर नवोदय की छठी कक्षा में प्रवेश मिलने पर स्कूल में मानसी को सम्मानित किया गया। मुख्य अध्यापिका सरोज बाला ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापक अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, अध्यापक कृष्ण मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×