जिले सभी 877 बूथों पर सुनी जाएगी मन की बात : पंकज रामपाल
भाजपा जिला फरीदाबाद की संगठनात्मक बैठक संपन्न
भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में शनिवार को जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियान और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पंकज पूजन रामपाल ने मंडल अध्यक्षों को जनसंपर्क और जन संवाद के माध्यम से संगठन विस्तार को गति देने और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र-निर्माण सोच को घर-घर तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। इसी क्रम में 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाली मन की बात को जिले के सभी 877 बूथों पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।
युवाओं की सहभागिता को मजबूत करते हुए 19 से 28 वर्ष के युवाओं के लिए विशेष युवा पदयात्रा एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैठक में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पत्र अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता हर घर स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाए व घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर हर घर स्वदेशी एवं गर्व से कहो स्वदेशी के स्टिकर लगाए जाएंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
इस बैठक में जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, पंकज सिंगला, सीमा भारद्वाज, भारती भाकुनी, मुकेश शर्मा, तरनजीत भाटिया, गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर, अनुराधा डिगवाल, राज मदान, आभास अग्रवाल, अरुणिमा सिंह, शिवम रत्न, मंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
