‘मन की बात’ पीएम मोदी के संवेदनशील व राष्ट्र समर्पित नेतृत्व की सजीव अभिव्यक्ति : गुर्जर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम न केवल जन-जन से संवाद का माध्यम है, बल्कि यह उनके संवेदनशील और राष्ट्र समर्पित नेतृत्व की सजीव अभिव्यक्ति भी है। यह कार्यक्रम हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा देता है और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करता है।
यह बात केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने कार्यालय पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने कार्यालय सेक्टर-16 सागर सिनेमा, राज्य मंत्री राजेश नागर ने गांव सदपुरा में बूथ नम्बर-283 व 284 पर, विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-65 में, विधायक धनेश अदलक्खा ने एनएच तीन में, सतीश फागना ने सेक्टर-28 में, फरीदाबाद महानगर अध्यक्ष सोहनपाल छौकर ने अपने सेक्टर-2 स्थित कार्यालय पर, फरीदाबाद विधानसभा 89 क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल तथा भाजपा नेता पंकज सिंगला ने अपने वार्ड कार्यालय पर मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, मन की बात जिला संयोजक अरुणिमा, जिला सचिव मनीष छोंकर, सुनील कुमार, डॉ अनुराधा डीगवाल, कार्यालय सचिव राज मदान, गौरव चौहान, संदीप बंसल, नीरज मित्तल, कृष्ण आर्य, राजू सोलंकी, अनिल मलिक, दिगपाल लोधी, शिवम रतन, तनुज कोठारी आदि भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों वोकल फॉर लोकल, ज्ञान भारत मिशन, नेशनल हैंडलूम डे, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि पर प्रकाश डाला है।