‘मन की बात’ से देशवासियों को मिलती है नया करने की प्रेरणा : निखिल मदान
सोनीपत, 29 जून (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ से हर बार देशवासियों को एक नयी प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री के मुखारबिंद से हर बार नये प्रसंग सुनकर लोगों में उर्जा का संचार होता है। यही वजह है कि आज यह कार्यक्रम देश में काफी लोकप्रिय हो चला है।
विधायक रविवार को सेक्टर-23 के बूथ नंबर 191 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने भगवान विश्वकर्मा मंडल के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर-191 के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। मौके पर शशिकांत भारद्वाज, किरण बाला, अमित कौशिक, गौरव कौशिक, अमन योगी, सौरभ चांदना, गौतम शर्मा, विक्की, तरुण नारंग व कुलदीप वत्स आदि मौजूद रहे।
जल्द शुरू होगा नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य
विधायक निखिल मदान ने बताया कि नये बस स्टैंड का निर्माण और सामान्य अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सोनीपत के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसीलिए उन्होंने दोनों कार्यों के लिए विधानसभा में मजबूत तरीके से पैरवी की थी। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इन कार्यों को स्वीकृति देने के लिए आभार प्रकट करते हैं। जल्द ही दोनों कार्यों को धरातल पर शुरू किया जाएगा।