मंगलमुखी किन्नर समाज ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस सुरक्षा मांगी
मंगलमुखी किन्नर समाज नारनौल की गद्दी पर आसीन महंत महक किन्नर ने भिवानी निवासी बुलबुल किन्नर व उसके सहयोगियों पर जान से मारने की कोशिश, डेरे पर हमले, कब्जे के प्रयास तथा हथियारों के साथ लूटपाट की गंभीर शिकायतें पुलिस अधीक्षक को देकर सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। इससे पूर्व महक किन्नर के नेतृत्व में स्थानीय चितवन वाटिका में एकत्रित होकर शहरवासी महावीर चौक से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपना मांग पत्र सौंपा।
15 साल से आसीन हैं
महक किन्नर ने बताया कि उनकी गुरु साधना माई के निधन के बाद वे लगभग 15 वर्षों से मंगलमुखी डेरा नारनौल की गद्दी पर आसीन हैं। डेरे के माध्यम से वे गरीब, मजदूर, बेसहारा, विकलांग, विधवाओं के कल्याण, निशुल्क शिक्षा, गौसेवा और सामाजिक कार्यों में निरंतर सेवा करती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भिवानी की बुलबुल किन्नर, जो स्वयं को महंत बताती है, पिछले कुछ वर्षों से कई सामाजिक सेवा से जुड़े विभिन्न डेरों पर धनबल और बाहुबल के सहारे कब्जा करती आ रही है।
मंगलमुखी किन्नर समाज का आरोप
उन्होंने कहा कि बुलबुल किन्नर द्वारा फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पटौदी, शिवानी मंडी, मलका गंज, तीस हजारी दिल्ली आदि क्षेत्रों के कई डेरों पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। महक किन्नर ने बताया कि अब बुलबुल किन्नर की निगाहें नारनौल स्थित मंगलमुखी डेरा पर हैं और इसी उद्देश्य से वह बार-बार झूठी शिकायतें तथा गलत प्रचार कर डेरे की छवि धूमिल करने और कब्जे की कोशिशें कर रही है।
उन्होंने कहा कि बुलबुल किन्नर की झूठी शिकायतों का सिलसिला वर्षों से जारी है। इसी क्रम में डेरे के सेवादार विनोद कुमार सैनी के खिलाफ भी सिटी थाना भिवानी में पूजा किन्नर और मुफली किन्नर द्वारा आधारहीन शिकायत दी गई है, जिसका एकमात्र उद्देश्य डेरे से विनोद को हटाना है।
महक किन्नर ने जिला प्रशासन से मांग की कि इन झूठी शिकायतों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए और इसके बजाय बुलबुल, तनिशा, खुशी, अजयपाल, मुफली, पूजा आदि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने महावीर चौक पर 6 दिसंबर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने की भी अपील की है, जिससे पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके।
डेरे की सुरक्षा को लेकर की मांग
महक किन्नर ने कहा कि मंगलमुखी डेरे में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे तथा जरूरतमंद सहायता के लिए आते हैं। ऐसे में डेरे पर किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि डेरे में शांति व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
