Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानेसर नगर निगम की बैठक : 171 करोड़ के 60 विकास कार्यों को मंजूरी

हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम की साधारण बैठक बुधवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 171 करोड़ के सभी 60 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। मेयर और पार्षदों ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मानेसर नगर निगम की साधारण बैठक में बुधवार को विकास कार्यों का प्रस्ताव रखतीं मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम की साधारण बैठक बुधवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 171 करोड़ के सभी 60 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। मेयर और पार्षदों ने मानेसर के चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता बताया। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा और अधिकारियों की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए सदन ने तालियां बजाकर सराहना की। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर नगर निगम का चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। सभी वार्डों में एक समान काम किए जाएंगे। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करके वहां से निगम के लिए आय के स्त्रोतों की दिशा में काम करना उनकी सूची में प्रथम स्थान पर है। सभी गांवों में जोहड़ों का सौंदर्यीकरण करके वहां पर ग्रामीणों के लिए ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले लगाकर पार्क विकसित किए जाएं। इसके अलावा दोनों डिवीजन में 500-500 कंक्रीट के बेंच लगाए जाएं, ताकि लोगों को सहूलियत मिले। गांव की मुख्य गलियों में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए।आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि सफाई व्यवस्था में परिवर्तन वार्डों में दिखने लगा है। रोड स्वीपिंग के काम पर अगले 5 साल के लिए निगम करीब 77 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। सदन ने इस काम की अनुमति दे दी है। अब इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। पार्षदों के सहयोग से ही निगम अधिकारी काम कर रहे हैं।

बैठक में कुल 60 मुद्दे रखे गए। इनमें डिवीजन-1 के 32, डिवीजन-2 के 27 विकास कार्य शामिल रहे। इसके अलावा सभी वार्डों में एक-एक सीएफसी सेंटर और गांव मानेसर और सहरावन में एनसीआरटीसी को 3452 स्क्वेयर मीटर भूमि देने के मुद्दें रखे गए। सभी मुद्दों पर सहमति बनी।

Advertisement

Advertisement
×