फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) ने टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स-2025 में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह रैंकिंग विश्वभर के विश्वविद्यालयों द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का आकलन करती हैं, जिसमें शोध, परिसर में अपनाए सतत उपाय, सामाजिक सहभागिता और छात्र अधिगम से जुड़े वास्तविक परिणामों को आधार बनाया जाता है। इस वर्ष एमआरआईआईआरएस ने हरियाणा में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी की समाप्ति, लैंगिक समानता, उद्योग, नवाचार एवं अवसंरचना, सतत शहर एवं समुदाय लक्ष्य, सतत उपभोग और उत्पादन लक्ष्य और जल के नीचे जीवन के लिए पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए साझेदारी में यह चौथे स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय ने उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण लक्ष्य, जलवायु कार्रवाई और स्थल जीवन में हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि स्वच्छ जल और स्वच्छता के लिए इसे तीसरा स्थान मिला है। दिल्ली एनसीआर में एमआरआईआईआरएस ने लैंगिक समानता, उद्योग, नवाचार एवं अवसंरचना में पहला स्थान प्राप्त किया है। सतत उपभोग और उत्पादन के लिए दूसरा स्थान और सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा के लिए पांचवां स्थान मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर भी एमआरआईआईआरएस ने कई महत्त्वपूर्ण सतत विकास लक्ष्यों में शीर्ष 20 में अपनी जगह बनाई है। विश्वविद्यालय ने लैंगिक समानता, के लिए भारत में 9वां स्थान प्राप्त किया है। संस्थान की इस उपलब्धि पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि यह दर्शाता है कि हमने अपने परिसरों में किस तरह का वातावरण निर्मित किया है। यह परिणाम संयोग नहीं हैं, बल्कि हमारे नेतृत्व, छात्रों और पूर्व छात्रों की सांझा प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ अमित भल्ला कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि हम शिक्षा को स्थिरता और सामाजिक प्रासंगिकता से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बुनियादी ढांचा, समावेशिता और जलवायु कार्रवाई जैसे क्षेत्रों में हमारे प्रयास हमारे विश्वविद्यालय की सोच और संस्कृति में सम्माहित है।