तनाव में आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, 7 महीने बाद 15 लोगों पर केस दर्ज
हथीन उपमंडल के गांव आली ब्राह्मण में एक व्यक्ति द्वारा स्यूसाइड किए जाने के सात महीने बाद, अदालत के आदेश पर बहीन थाना पुलिस ने 11 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
मृतक वेद प्रकाश के बेटे श्याम सुंदर ने अदालत में शिकायत दी था। पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, लेकिन परिजनों के अनुसार, उस समय कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर, श्याम सुंदर ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर बहीन थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बहीन थाना प्रभारी यशवीर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
क्या है पूरा मामला
श्याम सुंदर ने बताया कि वह सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के लिए अनिल के सीएससी सेंटर पर जाता था। सीएससी संचालक अनिल ने उसके मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण लेकर बैंक में अकाउंट खोल लिया और कथित तौर पर धोखाधड़ी के लिए इसका इस्तेमाल किया। 7 अप्रैल को श्याम सुंदर को बहीन थाने से एक नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि उसके फोन नंबर और बैंक खाते से धोखाधड़ी हुई है। धोखाधड़ी की इस कार्रवाई के कारण श्याम सुंदर के पिता वेद प्रकाश तनाव और परेशानी में रहने लगे। वेद प्रकाश ने 17 अप्रैल को आत्महत्या कर ली।
