चोरी की बाइकों का इंजन व चैसिस नंबर बदलकर बेचने वाला राजस्थान से काबू
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चोरीशुदा बाइकों पर फर्जी नम्बर प्लेट, इंजन, चैसिस नम्बर लगाकर इस्तेमाल करने के 2016 के एक पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान...
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चोरीशुदा बाइकों पर फर्जी नम्बर प्लेट, इंजन, चैसिस नम्बर लगाकर इस्तेमाल करने के 2016 के एक पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव काबन का बास निवासी मौसम के रूप में हुई है।
जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 नवंबर, 2016 को पुलिस ने चैकिंग के दौरान धारूहेड़ा के सुभाषचन्द्र बोस चौक पर दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को चैक किया था। जिनकी मोटरसाइकिल की चैकिंग से पाया गया कि दोनों बाइकोंं की नम्बर प्लेट पर एक ही नम्बर थे। इंजन व चैसिस नम्बर भी हूबहू एक जैसे ही थे तथा आरसी व इन्श्योरेंंस भी एक जैसी ही थी। पूछताछ पर दोनों आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव गोगली निवासी ओमप्रकाश व राजस्थान के ही जिला भरतपुर के गांव सुन्दरावली निवासी गजराज के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था तथा आरोपियों से अन्य 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की थी।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान राजस्थान जिला भरतपुर के गांव काबन का बास निवासी मौसम का नाम सामने आने पर बीती सायं धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ पर सामने आया कि उसने चोरीशुदा मोटरसाइकिलें खरीदकर उन पर रेती मारकर फर्जी इंजन व चैसिस नम्बर लगाकर आरोपियों को मोटरसाइकिलें बेची थी। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश करके पूछताछ बारे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।