महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने स्नैपचैट पर एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने व दोस्ती के लिए दबाव बनाने के मामले में आरोपी प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा के गांव अंशुटले निवासी के तौर पर हुई है जो अभी गांव नानकपुरा (दिल्ली) में रह रहा है। जांचकर्ता ने बताया कि 9 जून शहर के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने स्नैपचैट पर अपनी आईडी बनाई हुई थी। 4 अप्रैल को उसकी आईडी पर एक युवक ने दोस्ती करने के लिए मैसेज करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक ने उसके पास अश्लील मैसेज भी भेजने शुरू कर दिए। पुलिस ने साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
