मासूृम को फर्श पर पटक कर मारने का आरोपी गिरफ्तार
एक पांच वर्षीय बच्ची की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बिहार के जिला मोतीहारी के गांव रघुनाथपुर हाल किरायेदार चांदपुर की ढाणी के रितिक रोशन को गिरफ्तार किया है। उसने लिव इन में रह रही महिला की बच्ची के रोने से परेशान होकर फर्श पर पटक कर हत्या कर दी थी। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को पुलिस को चांदपुर की ढाणी के एक मकान में किरायेदार के कमरे में पांच वर्षीय बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। शव की पहचान बिहार के जिला मोतीहारी के गांव दिलावरपुर की पांच वर्षीय कुशुम पुत्री रम्भूदास के रूप में हुई थी। मकान मालिक जनादेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसके किराये के कमरे पर रितिक रोशन परिवार सहित करीब एक माह से रह रहा था। उसके साथ रह रही एक महिला कविता ने फोन पर पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला को बताया कि रितिक ने उसकी बेटी को मार डाला है। मामले में सीआईए रेवाड़ी व थाना माडल टाउन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को रितिक रोशन को गिरफ्तार कर लिया।