मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वार्ड पार्षद को सीवर के गंदे पानी में चलाना युवाओं को पड़ा महंगा, 5 पर केस

नारनौल, 2 जून (हप्र) शहर के वार्ड नंबर 26 के पार्षद को सीवर के गंदे पानी में चलाना कुछ युवाओं को महंगा पड़ा। इस मामले में पार्षद काशीराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद सहित चार...
Advertisement

नारनौल, 2 जून (हप्र)

शहर के वार्ड नंबर 26 के पार्षद को सीवर के गंदे पानी में चलाना कुछ युवाओं को महंगा पड़ा। इस मामले में पार्षद काशीराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद सहित चार से पांच अन्य युवाओं पर अपहरण व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि वार्ड नंबर 26 के नगर पार्षद काशीराम को कुछ युवाओं ने गत 29 मई को मोहल्ला जमालपुर में गंदे पानी में पैदल चलाया था।

मोहल्ले के युवाओं का कहना था कि उनके मोहल्ले में तीन साल से गंदा पानी भरा हुआ है तथा इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा। वहीं इस मामले को लेकर रविवार को शहर के सभी पार्षदों ने चेयरपर्सन कमलेश सैनी के साथ बैठक की थी।

जिसके बाद एसपी को पार्षद काशीराम सैनी की ओर से शिकायत पत्र भी दिया गया था। जिसमें शहर के सभी पार्षदों ने अपने साइन भी किए थे।

इस बारे में पार्षद काशीराम सैनी ने लिखा था कि 29 मई को लगभग शाम 5 बजे नई कॉलोनी जमालपुर के बलराम व उसके अन्य चार या पांच साथी उसके घर पर आए।

वे उसको जबरन अपने साथ लेकर मोहल्ला न्यू कॉलोनी जमालपुर में लेकर गए। वहां उसको जबरन गंदे पानी में नंगे पांव चलवाया। आरोप है कि उन्होंने पार्षद को गालियां दी, कहा कि अगर यह पानी एक महीने मे नहीं निकला तो उसे जान से मार देंगे।

शिकायत में लिखा है कि उक्त लोगों ने उसकी गंदे पानी में चलते हुए कि वीडियो भी बनाई तथा उसको वायरल भी कर दिया। इससे उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है।

इसलिए बलराम व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

नगर पार्षद काशीराम की शिकायत पर पुलिस ने बलराम व उसके चार से पांच अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement
Show comments