रॉयल ग्रीन काउंटी में मनाया मकर संक्रांति पर्व
बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस) मकर संक्रांति के मौके पर शहर की रॉयल ग्रीन काउंटी में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान काउंटी क्लब की नींव रखी गई। भूमि पूजन के साथ क्लब निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रॉयल...
Advertisement
बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस)
मकर संक्रांति के मौके पर शहर की रॉयल ग्रीन काउंटी में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान काउंटी क्लब की नींव रखी गई। भूमि पूजन के साथ क्लब निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
Advertisement
रॉयल ग्रीन रियलटी के एमडी यशांक वासन और वरुण मखीजा ने समस्त समाज के लिए मंगलकामना भी की।
उन्होंने कहा कि हमें पर्व की खुशियां मिलकर मनानी चाहिए। यशांक वासन ने बताया कि काउंटी क्लब बहादुरगढ़ का सबसे बड़ा क्लब है।
लगभग एक लाख स्क्वेयर फ़ीट एरिया में बनने वाले काउंटी क्लब में लोगों के लिए हर सुख सुविधा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काउंटी क्लब में लेजर लाइटिंग के साथ बड़ा स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा।
इसके साथ टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, हेल्थ जिम, स्टीम और सोना बाथ की व्यवस्था भी की जाएगी।
Advertisement
