Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ड्रेनेज और सीवरेज सुधार की बड़ी पहल : 2026 तक जलभराव मुक्त गुरुग्राम का रोडमैप जारी

प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में ड्रेनेज, सीवरेज और सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जल निकासी से जुड़े सभी सुधारात्मक कार्य 31 मार्च 2026...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह अफसरों के साथ बैठक करते हुए। -हप
Advertisement

प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में ड्रेनेज, सीवरेज और सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जल निकासी से जुड़े सभी सुधारात्मक कार्य 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून में शहर को जलभराव से मुक्त रखना प्राथमिकता है और इसके लिए समयबद्ध कार्य आवश्यक है।

मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम आर्थिक दृष्टि से देश का अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को बेहतर समन्वय और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisement

1.40 लाख टन सीएंडडी वेस्ट उठाया, 324 चालान : नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों से अब तक 1,40,436 टन सीएंडडी वेस्ट उठाया गया है। अवैध मलबा फेंकने पर 9 जुलाई से 25 नवंबर तक 324 चालान करके 83.40 लाख रुपये वसूले गए।

Advertisement

बसई प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 1200 टन प्रतिदिन कर दी गई है और दौलताबाद, बाबूपुर व बेगमपुर खटोला में नए कलेक्शन प्वाइंट विकसित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत 207 किलोमीटर सड़कों से धूल, सीएंडडी वेस्ट और खरपतवार हटाया गया है। अब तक 694 टन डस्ट उठाई गई है। 7026 चालान कर 41.13 लाख रुपये की वसूली की गई है। सेक्टर 46 को मॉडल सेक्टर बनाने का कार्य भी जारी है।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी ट्रैक्टर-ट्रोलियों और रोड स्वीपिंग मशीनों पर वाहन नंबर स्पष्ट रूप से लिखे जाएं और रिफ्लेक्टर पेंट लगाया जाए। उन्होंने हीरो होंडा फ्लाईओवर के टूटे हिस्से की मरम्मत और मैदावास तालाब से अवैध कब्जे हटाने के भी आदेश दिए। राजीव चौक, खांडसा चौक, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सेक्टर 22-23, सेक्टर 27-28, शीतला माता रोड, लक्ष्मण विहार–सेक्टर 7 डिवाइडिंग रोड, सुशांत लोक, एंबियंस मॉल और नूरपुर मोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे सुधार कार्यों की समीक्षा की गई।

नरसिंहपुर प्वाइंट पर 7.66 करोड़ से बनेगी पक्की ड्रेन

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नरसिंहपुर प्वाइंट पर जलभराव रोकने के लिए नई पक्की ड्रेन का निर्माण तीन माह में पूरा किया जाएगा। जीएमडीए की यह 650 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी ड्रेन 7.66 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। इसके अलावा एनएचएआई इस क्षेत्र में नई कलवर्ट बनाएगी, जबकि एचएसआईआईडीसी एक अन्य ड्रेन तैयार करेगी। बहरामपुर से नरसिंहपुर तक ड्रेन की सफाई और कनेक्टिविटी मजबूत करने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरफेस ड्रेनों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।

Advertisement
×