Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 दिनों में 9 आरोपी गिरफ्तार, 4 अवैध पिस्तौल बरामद

फरीदकोट पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 10 दिनों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी फरीदकोट रेंज नीलांबरी जगदाले और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदकोट पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 10 दिनों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी फरीदकोट रेंज नीलांबरी जगदाले और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस टीमों ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 4 अलग-अलग मामलों में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 4 अवैध देसी पिस्तौल (राउंड सहित) भी बरामद की हैं। इन गिरफ्तारों में प्रभ दासूवाल गैंग के तीन सक्रिय गुर्गे भी शामिल हैं।

Advertisement

13 नवंबर – दो आरोपी गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ ने दो व्यक्तियों को उस समय पकड़ा जब वे किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपी करण कुमार उर्फ नेस्सी पर पहले ही 4 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी सुनील कुमार उर्फ बंटी पर 1 मामला दर्ज है।

Advertisement

14/15 नवंबर – प्रभ दासूवाल गैंग के तीन गुर्गे पकड़े गए

पुलिस पर फायरिंग के बाद हुए एनकाउंटर में शूटर अर्शदीप सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ बलजीत सिंह उर्फ कद्दू और सनी को भी पकड़ा गया।

15 नवंबर – चार गिरफ्तार (3 बालिग, 1 नाबालिग)

पंजगराई कलां चौकी की टीम ने चार लोगों को पकड़ा। इनमें गुरतेज सिंह उर्फ तेजी, जगसीर सिंह उर्फ जग्गी और गुरविंदर सिंह के साथ एक नाबालिग भी शामिल था।

जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि सभी आरोपियों के आपराधिक लिंक की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरीदकोट पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी ताकि जिले की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
×