फरीदकोट पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत आपराधिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 10 दिनों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी फरीदकोट रेंज नीलांबरी जगदाले और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस टीमों ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 4 अलग-अलग मामलों में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 4 अवैध देसी पिस्तौल (राउंड सहित) भी बरामद की हैं। इन गिरफ्तारों में प्रभ दासूवाल गैंग के तीन सक्रिय गुर्गे भी शामिल हैं।
13 नवंबर – दो आरोपी गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ ने दो व्यक्तियों को उस समय पकड़ा जब वे किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपी करण कुमार उर्फ नेस्सी पर पहले ही 4 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी सुनील कुमार उर्फ बंटी पर 1 मामला दर्ज है।
14/15 नवंबर – प्रभ दासूवाल गैंग के तीन गुर्गे पकड़े गए
पुलिस पर फायरिंग के बाद हुए एनकाउंटर में शूटर अर्शदीप सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ बलजीत सिंह उर्फ कद्दू और सनी को भी पकड़ा गया।
15 नवंबर – चार गिरफ्तार (3 बालिग, 1 नाबालिग)
पंजगराई कलां चौकी की टीम ने चार लोगों को पकड़ा। इनमें गुरतेज सिंह उर्फ तेजी, जगसीर सिंह उर्फ जग्गी और गुरविंदर सिंह के साथ एक नाबालिग भी शामिल था।
जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि सभी आरोपियों के आपराधिक लिंक की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरीदकोट पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी ताकि जिले की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

