मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Charkhi Dadri खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन सीज, जांच अभियान जारी

चरखी दादरी, 28 फरवरी (हप्र) : अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को दो वाहनों को बिना...
चरखी दादरी में ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग करते खनन विभाग की टीम।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 फरवरी (हप्र) : अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को दो वाहनों को बिना ई-रवाना पाए जाने पर सीज कर दिया गया, जबकि एक अन्य वाहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रवर्तन विंग (Enforcement Wing) को रिपोर्ट भेजी गई है।

राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर गहन जांच

जिला खनन अधिकारी रिंकु कुमार ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार, विभाग की टीम द्वारा खनन क्षेत्रों, राष्ट्रीय और राज्य मार्गों तथा अन्य प्रमुख कनेक्टिविटी रूटों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement

टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी खनिज वाहन बिना ई-रवाना बिल के जिले की सड़कों से न गुजरे। अवैध खनन रोकने के लिए जांच अभियान तेज किया गया है, और विभिन्न स्थानों पर टीम सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।

सख्ती से हो रही मॉनिटरिंग

खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हर गतिविधि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जा रही है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके। खनिज संपदा की सुरक्षा और सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

 

Advertisement
Show comments