मैढ़ सुनार सभा ने सांसद कार्तिकेय को सौंपा ज्ञापन
राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को जींद के सेक्टर-6 में निर्माणाधीन महाराज अजमीढ़ देव भवन एवं सुनार धर्मशाला के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए सांसद कोष से यथासम्भव अनुदान देने का आश्वासन दिया। सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को जींद के एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
समारोह में मैढ़ सुनार सभा जींद के प्रधान सत्यनारायण सोनी व महासचिव राममेहर वर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और ज्ञापन देकर भवन निर्माण में उनसे सहयोग मांगा। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने निर्माणाधीन महाराज अजमीढ देव भवन के निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया।
सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, महाबीर सोनी, रामकुमार वर्मा, रमेश वर्मा, इन्द्रसिंह वर्मा, नरेश सोनी, गौरव सोनी ने बताया कि संस्था पिछले 27 साल से रक्तदान शिविर लगाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के प्रति जागृत करने, पौधारोपण करने, गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करने, शहीदों की शहादत पर कार्यक्रम कर देश सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है।