मैढ़ सुनार सभा 5 को मनाएगी महाराज अजमीढ़ जयंती
सुनार समाज के आदि देव महाराज अजमीढ़ की जयंती सेक्टर-6 स्थित सुनार धर्मशाला में 5 अक्तूबर को धूमधाम से मनायी जाएगी। मैढ़ सुनार सभा द्वारा प्रस्तावित इस कार्यक्रम के दौरान महाराज अजमीढ़ मंदिर एवं धर्मशाला में भंडारा भी लगाया जाएगा। मैढ़ सुनार सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभा के महासचिव राममेहर वर्मा ने बताया कि जयंती समारोह में समाजसेवी एवं उद्योगपति सुमेरचंद वर्मा मुख्य अतिथि तथा राजेश कुमार उर्फ भोला अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। कार्यक्रम में समाज से संबंधित राज्य के सरंपच, पंच, जिला पार्षद, नगर निगम पार्षदों को भी सम्मानित किया जाएगा। सभा के महासचिव राममेहर वर्मा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सरकार द्वारा सेवा सुरक्षा पखवाड़े के तहत 2 अक्तूबर को पौधारोपण व स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और नशे के खतरों से आम जनमानस को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को सभा का प्रतिनिध सम्मेलन एवं त्रिवार्षिक चुनाव भी करवाया जाएगा।