महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाइवे सहित लिंक मार्ग जर्जर
बारिश के चलते महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे 24 के साथ-साथ गावों को लिंक करने वाले मार्ग टूटना शुरू हो गए हैं। कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग एनएच 152 डी बुचावास तक कमोबेश टूट चुका है। महेंद्रगढ़ सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के समीप...
Advertisement
बारिश के चलते महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे 24 के साथ-साथ गावों को लिंक करने वाले मार्ग टूटना शुरू हो गए हैं। कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग एनएच 152 डी बुचावास तक कमोबेश टूट चुका है। महेंद्रगढ़ सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के समीप डोहान नदी के पानी से सड़क पूर्ण रूप से उखड़ गई है। इसी प्रकार दोंगडा अहीर से अटेली व महेंद्रगढ़ मार्ग जर्जर हो चुका है। कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढ़ा का लिंक मार्ग, कनीना से गाहड़ा संपर्क मार्ग भी जगह-जगह से टूट गया है। गड्ढे बनने से सड़क दुर्घटनाओं की अाशंका बनी हुई है। दोंगड़ा जाट के ग्रामीण मुकेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह के अलावा वाहन चालक जितेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, सुनील कुमार, राहुल मित्तल ने टूटे सड़क मार्गों के जल्द ही नवीनीकरण करने की मांग की है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवल कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ से अटेली वाया दोंगड़ा अहीर, कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढ़ा सड़क की स्पेशल रिपेयर के टेंडर छोड़े जा चुके हैं जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा। अन्य मार्गों का सर्वे कर एस्टीमेट बनाया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement