महेंद्रगढ़ यादव सभा की मांग-शहीद राव तुलाराम के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज
कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर चल रहे आंदोलन को अब महेंद्रगढ़ यादव सभा का भी मजबूत समर्थन मिल गया है। शुक्रवार को सभा का प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पहुंचा और करीब 100 दिन से संघर्षरत ग्रामीणों के साथ खड़ा दिखा।
सभा ने न केवल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग दोहराई, बल्कि कोरियावास के युवाओं को नौकरी में आरक्षण देने की भी
वकालत की।
सभा के प्रधान अभय यादव और उपप्रधान संजय यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद राव तुलाराम ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया था। उनके नेतृत्व में दक्षिण हरियाणा से पहला संग्राम लड़ा गया, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोग शहीद हुए थे। यह केवल यादव बिरादरी की नहीं, बल्कि सभी समुदायों की साझा कुर्बानी थी। ऐसे में कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखना ही जनभावनाओं का सच्चा सम्मान होगा।
उन्होंने कहा कि कोरियावास पंचायत ने मेडिकल कॉलेज के लिए 80 एकड़ भूमि मुफ्त दी थी। ग्रामीण स्वाभाविक रूप से चाहते हैं कि इस संस्थान का नाम उनके वीर नायक के नाम पर हो। यादव सभा ने सरकार से अपील की कि वह इस मांग पर गंभीरता से विचार करे और लोगों की भावनाओं का सम्मान करे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज रखा है, जिसका ग्रामीण मई माह से विरोध कर रहे हैं। इससे पहले नारनौल यादव सभा भी प्रस्ताव पारित कर आंदोलन का समर्थन कर
चुकी है।