मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा की जींद रैली में महेंद्रगढ़ के कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर जींद जिले के जुलाना स्थित पावन धरा पांडू पिंडारा में आयोजित भव्य रैली में महेंद्रगढ़ जिले से लगभग हजारों कार्यकर्ता जिला प्रभारी राकेश जाखड़ और जिला प्रधान राजकुमार खातोद...
नारनौल से रविवार को जुलाना रैली के लिए रवाना होते जजपा कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर जींद जिले के जुलाना स्थित पावन धरा पांडू पिंडारा में आयोजित भव्य रैली में महेंद्रगढ़ जिले से लगभग हजारों कार्यकर्ता जिला प्रभारी राकेश जाखड़ और जिला प्रधान राजकुमार खातोद के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ पहुंचे।

जिला प्रवक्ता विजय छिलरो ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस पर आयोजित यह रैली भीड़ के लिहाज से अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनाकर हरियाणा की अब तक की रैलियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ गई।

Advertisement

रैली में महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली। महिला जिला प्रधान सोनिया धनखड़ के नेतृत्व में महिलाएं गीत गाती हुई उत्साह के साथ रैली स्थल पर पहुंचीं। वहीं युवा जिला प्रभारी विष्णु डाबड़ और युवा जिला प्रधान, जिला पार्षद सचिन चौधरी के नेतृत्व में आए युवाओं ने रैली स्थल पर वालंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं को चारों हलकों से भारी संख्या में रैली स्थल तक पहुंचाने में मास्टर हरचंद तोबड़ा, सिकंदर गहली, अशोक सैनी, दिनेश राजपूत, बेदू राता, कंवर सिंह नंबरदार, विजयपाल अधिवक्ता, जिला प्रवक्ता विजय छिलरो, चनसुख तोताहेड़ी, अजय चौधरी अधिवक्ता, महेंद्र खन्ना, राजकुमार जांगड़ा, कुलदीप जांगड़ा, महिला नेत्री शारदा खन्ना और वीरेंद्र घटाशेर का विशेष सहयोग रहा। रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और पुराना जोश देखने को मिला। नेताओं ने भी भारी भीड़ देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

Advertisement
Show comments