महेंद्रगढ़ पुलिस ने चलाया सीलिंग प्लान, काटे चालान
जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ द्वारा मंगलवार शाम को सीलिंग प्लान के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी कर व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नाके लगाए गए और नाकों...
जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ द्वारा मंगलवार शाम को सीलिंग प्लान के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी कर व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नाके लगाए गए और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सक्रिय रूप से चेकिंग और जांच की गई। सीलिंग प्लान के अंतर्गत, जिला पुलिस के अधिकतम कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। टीमों ने दोपहिया, चौपहिया, हल्के और भारी वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भी काटे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह सीलिंग प्लान पूरे जिले में लागू किया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधों की रोकथाम करना और किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटना है।