सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं महर्षि वाल्मीकि के आदर्श : ओमप्रकाश यादव
पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान ऋषि और आदिकवि थे जिन्होंने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना की। महर्षि वाल्मीकि का जीवन और उनके आदर्श हमें अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। वे स्थानीय सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समकक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार संत-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चला रही है। इस योजना के तहत समाज में प्रेरणादायक विचारों और आदर्शों का प्रसार किया जा रहा है। संत और महापुरुष किसी एक समाज के न होकर प्रत्येक समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख डा. राकेश, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने भी संबोधित किया।
समारोह में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों व वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर नगराधीश डाॅ. मंगलसेन, उपप्रधान वाल्मीकि सभा ताराचंद, चेयरमैन प्रवीण, वाल्मीकि सभा सचिव कुलदीप, वाल्मीकि सभा सदस्य राजेश चावरिया, उप प्रधान मार्केट कमेटी सुरेश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।