ऐतिहासिक होगा महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह : ओपी यादव
आगामी 16 नवंबर को स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले महाराजा शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज अनाज मंडी पहुंचकर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव तथा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी समारोह स्थल का जायजा लिया। पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अनाज मंडी में 16 नवंबर को होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस राज्य स्तरीय समारोह को लेकर प्रदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में नागरिक आएं्गे।
पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत सभी महापुरुषों की जयंती मनाती है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. यतेंद्र राव, जवाहर सैनी, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जेपी सैनी तथा दयाराम यादव भी मौजूद थे।
