महाराज अग्रसेन महान शासक ही नहीं समाज सुधारक भी थे : आर्य
हलवासिया विद्या विहार में अभिमन्यु सदन की ओर से महाराज अग्रसेन जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मंच संचालन आचार्या मीनाक्षी अग्रवाल ने किया। उन्होंने महाराज अग्रसेन के जीवन मूल्यों और आदर्शों से अवगत करवाते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन का जीवन हमें सिखाता है कि समाज का उत्थान तभी संभव है, जब हर व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान मिले। हम सबको उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने भारत सरकार द्वारा उनको दिए गए सम्मान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सम्मान में भारत सरकार ने 1995 में एक तेलवाहक जहाज तथा 1976 में 25 पैसे का डाक टिकट जारी किया तथा हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा हिसार एयरपोर्ट का नामकरण भी महाराज अग्रसेन के नाम पर किया गया है। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि महाराज अग्रसेन न केवल महान शासक थे, बल्कि एक दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे। इस मौके पर उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, वीणापाणि मेहता, आचार्य नरेश मेहता मौजूद रहे।