Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद का 25वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 4-5 अक्तूबर को’

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद (रजि.) 25 वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी। वहीं डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल को एक बार पुन: महाराजा अग्रसेन विवाह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद (रजि.) 25 वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी। वहीं डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल को एक बार पुन: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का प्रधान नियुक्त किया गया है। अनिल गुप्ता संरक्षक की अध्यक्षता में समिति की एक मीटिंग मुख्य कार्यालय मनोहर लाल गोपी प्लाजा पर हुई। गुप्ता ने बताया कि समिति के द्वारा पहले भी लगातार 24 वर्षों से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह के सफल आयोजन सभी दानदाताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग द्वारा किए गए हैं। उसी कड़ी में इस वर्ष भी 25वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन आगामी 4 व 5 अक्टूबर को तथा सर्वजातीय सामूहिक विवाह 9 नवम्बर 2025 को दशहरा मैदान सेक्टर-16ए फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार 24 वर्षों से यह कार्यक्रम होता रहा है और यह वर्ष 25वां साल यानि रजत जयंती वर्ष है इसलिए संस्था के द्वारा इस वर्ष कुछ विशेष आकर्षण और भव्य डेकोरेशन का भी इंतजाम किया जाएगा। लगभग 300 से ज्यादा पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद से लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में हर शहर, हर कस्बे, हर गांव, हर कॉलोनी व हर छोटी से छोटी जगह तक बनाए जाएंगे जिनमें डॉक्टर, सीए, टीचर, इंजीनियर अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां या उम्मीदवार स्वयं अपना पंजीकरण करा सकें।

Advertisement

मीटिंग में मुख्य रुप से संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, प्रधान डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराज गुप्ता, युगल मित्तल, बालकिशन मंगला, रज्जी गुप्ता, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, वी के अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान गोविंद गोयल एडवोकेट, आर के गौड़ वकील, मनोज कंसल, अजय गर्ग बल्लबगढ़, पवन गर्ग, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम, गौरव गोयल बल्लबगढ़, गोविंद गोयल, प्रदीप गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, राम गोपाल, लोकेश गर्ग, पदमचंद बर्फ वाले,संजय गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×