भव्य ढंग से मनायी जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती
महाराजा अग्रसेन जयंती को भव्य ढंग से मनाने के लिए अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने मीटिंग का आयाेजन किया। इस मीटिंग में रोहतक वैश्य संस्थाओं के लिए भिवानी से चुने गए तीन कॉलेजियम तथा कष्ट निवारण समिति के तीन सदस्यों के अलावा जननायक जनता पार्टी के हल्का अध्यक्ष , पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व पवन केड़िया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगें हैं। प्रदीप बंसल पीटीसी ने सुझाव दिया कि महाराजा अग्रसेन जयंती में सभी बिरादरियों को आमंत्रित किया जाए। विष्णु केड़िया ने कहा कि अग्रवाल सभा कार्यकारिणी में महिलाओं यानी मातृशक्ति को उचित स्थान नहीं मिला। इसलिए अग्रसेन महिला विंग का अलग से गठन करके मातृशक्ति को भी श्री अग्रवाल सभा से जोड़ा जाए तथा जयंती के प्रोग्राम में एक प्रोग्राम महिलाओं की समझ का होना चाहिए। सीमा बंसल ने कहा कि जयंती में अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के अलग-अलग वाहन शामिल किए जाएं तथा डांडिया नृत्य का प्रोग्राम किया जाए। अग्रसेन जयंती के प्रोग्राम में विशाल कवि सम्मेलन करवाया जाए। अग्रवाल समाज से जुड़े हुए स्कूलों की सेवा लेकर अग्रवाल समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लेकर आया जाए। अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील ने 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के भीतर नए सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करने की घोषणा की।