महाराजा अग्रसेन सभी के लिए प्रेरणास्रोत : विपुल गोयल
महाराजा अग्रसेन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की नायब सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के पद पर चल रही है। यह कहना है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का। वह महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर उपस्थित अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे।
नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपक मंगला, जिगो कंपनी के अध्यक्ष उद्योगपति रवि सिंगला, समाजसेवी वशिष्ठ गोयल, भाजपा नेता सुभाष बंसल, अशोक गर्ग, दीपक गुप्ता, अग्रवाल सभा प्रधान सतीश गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप गर्ग आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का अग्रवाल समाज के सम्मानित बंधुओ ने फूलों की बड़ी माला से भव्य स्वागत किया। इसके अलावा मंत्री को चांदी का गदा तथा तलवार देकर सम्मान दिया।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयास से हिसार में एयरपोर्ट की स्थापना की गई जिसका नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से अंकित किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयास थे कि प्रदेश में अग्रवाल समाज को मान-सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम को भी पहली बार हरियाणा सरकार की ओर से मनाने का काम किया गया। यह अग्रवाल समाज की वर्षों पुरानी मांग थी, जो मुख्यमंत्री द्वारा पूरी की गई।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान रजनीश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विजय कुमार, सुमित गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंगल, आशीष गर्ग आदि सदस्यों ने मुख्यातिथि को पगड़ी बांधकर सम्मान दिया।