मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महाराजा अग्रसेन ने चलाई थी ‘एक ईंट-एक रुपया’ की मुहिम : सर्राफ

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 8 दिवसीय सामाजिक कार्यक्रमों का समापन रविवार को यहां महाराजा अग्रसेन चौक पर प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा।...
Advertisement

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 8 दिवसीय सामाजिक कार्यक्रमों का समापन रविवार को यहां महाराजा अग्रसेन चौक पर प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा अध्यक्षता श्रीअग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट की चेयरपर्सन सीमा बंसल व प्रधान कांता बंसल ने की।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भारत देश संत-महापुरुषों का देश है। संत-महापुरुषों ने ही हमेशा समाज को सही दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के अग्रदूत थे। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारा एवं व्यापार बढ़ाने के लिए एक ईंट-एक रुपए का सहयोग करने की मुहिम चलाई, जिसके कारण समाज का उत्थान एवं विकास हुआ।

Advertisement

इस मौके पर चेयरपर्सन सीमा बंसल व प्रधान कांता बंसल ने कहा कि महापुरुष समाज के हर वर्ग के लोगों के प्रेरणास्रोत होते हैं। महाराजा अग्रसेन जैसे महापुरुषों ने समाज को ऐसी दिशा दिखाने का काम किया है, जिसके सहारे चलकर लोग आज भी उच्च जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके इसी अभियान पर चलते हुए उनकी जयंती समारोह के तहत भिवानी में अग्रबंधुओं द्वारा लोगों की भलाई के कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सभा प्रधान सुनील सर्राफ, अजय सर्राफ, स्नेहा बंसल, सुमन बंसल, श्वेता गर्ग, संजू बंसल, किरण बंसल, अनीता गर्ग, पिंकी गर्ग, सीमा अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments