Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maharaja Agrasen समाजवाद के प्रतीक महाराज अग्रसेन समस्त समाज के आदर्श : विपुल गोयल

प्रदेश के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महापुरुष केवल किसी एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे समाज के होते हैं और उनके विचार व जीवन दर्शन पूरे समाज का मार्गदर्शन करते हैं। वे सोमवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के अनावरण समारोह में संबोधित करते राजस्व मंत्री विपुल गोयल। मंच पर मौजूद खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और पूर्व विधायक दीपक मंगला। -हप्र
Advertisement
प्रदेश के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महापुरुष केवल किसी एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे समाज के होते हैं और उनके विचार व जीवन दर्शन पूरे समाज का मार्गदर्शन करते हैं। वे सोमवार को पलवल के आल्हापुर में महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने पांच हजार वर्ष पहले जो समाजवाद का विचार प्रस्तुत किया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा टीले की पुनः खुदाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर करवाई जा रही है, जिससे अग्रसेन के इतिहास को दस्तावेजी रूप में सामने लाया जा सके।

समारोह की अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव दीपक मंगला मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पौधारोपण के साथ हुआ।

विपुल गोयल ने कहा कि पलवल के नगर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। प्रस्तावित कार्यों के एस्टीमेट शीघ्र भेजे जाएंगे और धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि महाराजा अग्रसेन की यह भव्य प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके मूल्यों और सिद्धांतों की याद दिलाती रहेगी।

गौरव गौतम ने कहा कि यह प्रतिमा सामाजिक समरसता और प्रेरणा का प्रतीक बनेगी। वहीं दीपक मंगला ने कहा कि अग्रसेन ने कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था को अपनाते हुए एक सशक्त संस्कृति की नींव रखी।

इस मौके पर चेयरमैन डॉ. यशपाल, नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, समिति अध्यक्ष अनिल मोहन मंगला, डॉ. हरेंद्र पाल राणा, पवन अग्रवाल, पार्षद शीतल गुप्ता, सुनीता, मोहनलाल, सूरज, चंद्रभान गुप्ता, अतुल मंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×