Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक गोत्र में शादी पर रोक जैसे मुद्दों पर जींद में होगी महापंचायत

खाप की ओर से विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा लोगों के समक्ष
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टेकराम कंडेला
Advertisement
जींद, 14 जून (हप्र)सामाजिक मुद्दों को लेकर 15 अगस्त के बाद कंडेला खाप के चबूतरे पर उत्तरी भारत की पंचायतों की महापंचायत बुलाई जाएगी। यह फैसला शनिवार को जींद के कंडेला गांव में सर्वखाप पंचायत के मुख्यालय पर हुई बैठक में लिया गया। सर्व जातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक, जनकल्याण मंच और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज, किसानों को फसलों के लाभकारी भाव दिलवाने, प्राकृतिक खेती एवं मोटी फसलों को बढ़ावा देने, लिव इन रिलेशनशिप को बंद करवाने, एक गांव एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने, पर्यावरण बचाने जैसे मुद्दों पर होने वाली खाप की महापंचायत के लिए अभी से जमीन तैयार करनी शुरू कर दी गई है।

तीनों संगठनों के पदाधिकारी पांच-पांच पौधे लगाएंगे। इन तमाम सामाजिक मुद्दों को लेकर उनका संगठन लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है। टेकराम कंडेला ने कहा कि इन सभी मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए प्रदेश स्तर पर दो टीमों का गठन किया गया है। एक टीम का नेतृत्व जन कल्याण मंच व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राममेहर कंडेला करेंगे। दूसरी टीम का नेतृत्व जन कल्याण मंच व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिवाच करेंगे।

Advertisement

संयुक्त संगठन के प्रेस प्रवक्ता सुलतान कंडेला ने बताया कि इन मुद्दों को उत्तरी भारत में मजबूती से उठाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला जुलाई महीने में राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल राज्यों का दौरा करेंगे। शनिवार की बैठक में किसान यूनियन के प्रधान हजूरा सिंह, कृष्ण नंबरदार, सुरेश बोहतवाला, प्रधान अजमेर दालमवाला, मेहताब सिंह अहलावत, रामकिशन, लीला आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×