महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि ने श्रद्धालुओं से भेंट कर दिया आशीर्वाद
मथुरा रोड स्थित आरपीएस ग्रुप के प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट आरपीएस 12जी एवेन्यू के परिसर में आज एक अद्भुत आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। यहां महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज ने फरीदाबाद वासियों से साक्षात्कार किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने न...
मथुरा रोड स्थित आरपीएस ग्रुप के प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट आरपीएस 12जी एवेन्यू के परिसर में आज एक अद्भुत आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। यहां महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज ने फरीदाबाद वासियों से साक्षात्कार किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने न केवल श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया, बल्कि धर्म और आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों से भी अवगत कराया।
इस ऐतिहासिक समागम में आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन एसपी गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर आरसी गुप्ता, डायरेक्टर अमन गुप्ता, शशांक गुप्ता और सुरेन गोयल सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज विशेष रूप से आरपीएस ग्रुप को उनके प्रोजेक्ट आरपीएस 12जी एवेन्यू के फेज-2 के लिए हाल ही में प्राप्त रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) स्वीकृति पर बधाई देने पहुंचे थे।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए मंत्री राजेश नागर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धर्म, संस्कृति और आध्यात्म की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
नागर ने आरपीएस 12जी एवेन्यू के प्रोजेक्ट एवं इसके फेज.2 को मिली रेरा स्वीकृति के लिए आरपीएस समूह को बधाई दी और शहर के विकास में उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर आरपीएस ग्रुप के डायरेक्टर अमन गुप्ता ने कहा कि हम महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि के हमारे प्रोजेक्ट पर आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उनके चरण कमलों ने हमारे प्रोजेक्ट और शहर की धरती को और अधिक पावन कर दिया है। उनका आशीर्वाद हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
फेज-2 की रेरा स्वीकृति के साथ आरपीएस 12जी एवेन्यू अब फरीदाबाद की एक बड़ी और उभरती हुई रियल एस्टेट डेस्टिनेशन बनने जा रही है।
महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि ने इस अवसर पर फरीदाबाद वासियों के साथ गहन धर्म चर्चा की और भगवान महादेव के दिव्य स्वरूप, उनके महत्व और आधुनिक जीवन में उनकी प्रासंगिकता के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे शिव का आशीर्वाद मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति ला सकता है।

